महासमुंद। CG NEWS : जिले के ग्राम बनसीवनी में निवास करने वाले विशेष पिछड़ी जन जाति के कमार जाति को शासन की योजना और मूलभूत सुविधाओं को लेकर हमारे चैनल ने एक समाचार प्रकाशित किया था जिस पर जिला कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आज आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों को कमार डेरा भेज स्थिति का जायजा लिया।
हम आपको बता दें कि महासमुंद जिले के ग्राम कौंदकेरा से आश्रित ग्राम बनासिवनी में 20 परिवार के 120 लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है जिस पर हमारे चैनल के संवाददाता रवि विदानी ने खबर को प्रमुखता से उठाया और हमारे चैनल ने शासन प्रशासन का इस और ध्यान आकर्षित कराया था, जिस पर आज जिला प्रशासन से संज्ञान लिया है।