कोरबा। CG VIDEO : जिले केनकटीखार गांव में देर रात कोबरा सांप के दिखाई देने से हड़कंप मच गया। द्वारिका एक्का के घर में घुसे इस विषैले सांप ने एक मुर्गी को मार डाला और दूसरी को निशाना बनाने ही वाला था, तभी घरवालों की नजर उस पर पड़ी।
स्नेक कैचर अविनाश यादव ने बचाई जान
परिजनों ने तत्काल स्नेक रेस्क्यू एक्सपर्ट अविनाश यादव को फोन कर बुलाया। कुछ ही देर में अविनाश और उनकी टीम ने सावधानीपूर्वक कोबरा को रेस्क्यू कर लिया और सभी को राहत दी। रेस्क्यू के दौरान कोई जनहानि नहीं हुई।
बारिश में बढ़ जाता है खतरा
अविनाश यादव ने लोगों से बारिश के मौसम में सतर्क रहने की अपील की है। उनका कहना है कि बरसात के दौरान सांप अक्सर सूखी जगहों या घरों की ओर रुख करते हैं, जिससे खतरा बढ़ जाता है।