रायपुर। CG NEWS : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मंत्रालय, महानदी भवन में वाणिज्यिक कर विभाग की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कर संग्रह को और बेहतर बनाने के लिए व्यवस्थित रणनीतियाँ बनाने और लक्ष्य आधारित कार्यवाही के निर्देश दिए।
छत्तीसगढ़ ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में वाणिज्यिक कर (GST एवं VAT) के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। राज्य को कुल 23,448 करोड़ रुपये का कर राजस्व प्राप्त हुआ है और GST वृद्धि दर 18% रही, जो देश में सर्वाधिक है।
फर्जी बिल और टैक्स चोरी पर सख्ती
बैठक में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि: “फर्जी बिल, दोहरी बहीखाता प्रणाली और गलत टैक्स दरों के उपयोग से अनुचित लाभ लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।” उन्होंने अधिकारियों को मेन्युअल चेकिंग, टेक्नोलॉजी आधारित निगरानी, और डेटा एनालिटिक्स के ज़रिए कर अपवंचन रोकने की रणनीति अपनाने के निर्देश दिए।