रायगढ़। CG NEWS: छत्तीसगढ़ आयुष अधिकारी संघ रायगढ़ शाखा द्वारा रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से जिला आयुर्वेद औषधालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिले भर से आयुष विभाग के डॉक्टरों, स्टाफ और स्वास्थ्यकर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का 25 युनिट ब्लड जिला अस्पताल को भेजा गया।
शिविर की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रायगढ़ के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा रेडक्रास सोसायटी के सचिव डॉ. अनिल कुमार जगत द्वारा रक्तदान करके की गई। उनके इस प्रेरणादायक कदम के बाद एक-एक कर सभी प्रतिभागियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी संघ के अध्यक्ष डॉ. कुणाल पटेल ने संघ की ओर से शिविर का विधिवत उद्घाटन किया और रक्तदान को मानवीय सेवा का सर्वोच्च उदाहरण बताया। कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. दिनेश पटेल, रेडक्रास की ओर से संतोष अग्रवाल भी उपस्थित रहे। उन्होंने रक्तदान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि एक यूनिट रक्त से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है।
उन्होंने युवाओं से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की। रक्तदान करने वाले सभी लोगों को आयुष अधिकारी संघ की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस सम्मान से रक्तदाताओं का मनोबल और उत्साह दोनों बढ़ा। कार्यक्रम के समापन पर जिला आयुष अधिकारी डॉ. सी.एस. गौराहा ने सभी रक्तदाताओं, उपस्थित अधिकारियों और सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में स्वास्थ्य और सेवा भावना को बढ़ावा देने का कार्य करते हैं। इस रक्तदान शिविर के माध्यम से न सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिली, बल्कि सामाजिक सरोकारों के प्रति जनचेतना भी जागृत हुई।