रायगढ़। CG NEWS: डिग्री कॉलेज की सत्र 2024-25 की वार्षिक पत्रिका प्राची का वितरण दूसरे और तीसरे वर्ष के छात्रों के लिए किया जाना है, लेकिन इसके कंटेंट को लेकर स्टाफ में असंतोष व्याप्त है। अब इस असंतोष को दूर करने का प्रयास कालेज प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार प्राची पत्रिका में कॉलेज के अधिकारी और प्रोफेसरों का नाम, फोटो और परिचय तो शामिल किया गया है, लेकिन बाबू, चपरासी, लेब टेक्नीशियन और अन्य गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों को नजरअंदाज कर दिया गया है। इससे कर्मचारी वर्ग खुद को उपेक्षित महसूस कर रहा है और नाराजगी जताई जा रही है। कॉलेज प्रबंधन की इस चूक पर जब सवाल उठे, तो प्राचार्य डॉ. मनोरमा पांडेय ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि कॉलेज एक परिवार है और उसमें हर सदस्य का योगदान महत्वपूर्ण है।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी कर्मचारियों का परिचय जोड़ने के बाद ही पत्रिका का वितरण किया जाएगा।बताया जा रहा है कि छात्रों से पत्रिका के लिए पहले ही राशि वसूली जा चुकी है और करीब 800 प्रतियां छपकर कॉलेज पहुंच भी गई हैं। अब पब्लिकेशन एजेंसी को निर्देशित किया गया है कि वे सभी स्टाफ सदस्यों का परिचय शामिल करें, ताकि पत्रिका पूरी तरह समावेशी बन सके। इससे पहले वितरण की प्रक्रिया रोक दी गई है।