राजनांदगांव । CG NEWS: सोमनी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ढाबे में वास बेसिंग में हाथ धोते समय पानी छिडकने की बात से विवाद होने पर युवक की हत्या कर दी गई, मृतक अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने ढाबा गया हुआ था ।
इस मामले में सोमनी पुलिस ने 2 आरोपियों के अलावा 4 नाबालिगों को पुलिस की हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त 2 नग चाकू और 2 नग एक्टीवा वाहन जब्त किया है ।
बीते 30 जून को प्रशांत तिवारी अपने दोस्त पंकज का जन्मदिन मनाने दो अन्य दोस्तों के साथ देवादा स्थित हमारा ढाबा गया हुआ था। इस दौरान उसी ढाबे में सौरभ गुरुम भी अपने पांच दोस्तों के साथ खाना खाने पहुंचा था ।
ढाबे में प्रशांत तिवारी जब हाथ धोने वॉश बेसिन पर गया तो पानी छटकने के मामले में आरोपी सौरभ और प्रशांत के बीच विवाद हो गया, इस दौरान सौरभ ने अपने दोस्त प्रेम यादव और अन्य के साथ मिलकर उससे मारपीट की और इसी बीच आरोपी सौरभ और प्रेम ने चाकू से प्रशांत के पेट में वार कर दिया। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल प्रशांत को ईलाज के लिये सेक्टर-9 अस्पताल भिलाई में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने इस मामले में भिलाई शनिचरी मार्केट निवासी आरोपी सौरभ गुरूम उर्फ सानू और रूआबांधा भिलाई निवासी प्रेम यादव उर्फ गोदाम को गिरफ्तार किया है।