गरियाबंद। CG NEWS: जिले में फाइनेंस कंपनी के नाम पर लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। अमलीपदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने 32 महिलाओं से करीब 21 लाख रुपये की ठगी की थी। पुलिस की तफ्तीश में सामने आया है कि आरोपी, बायोमेट्रिक और दस्तावेज लेकर लोन स्वीकृत करवाते थे, लेकिन रकम खुद हड़प जाते थे।
जानकारी के मुताबिक, प्रार्थिया पुष्पांजली मांझी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि भारत फाइनेंस कंपनी के नाम पर आरोपी उसके घर पहुंचे थे। उन्होंने बायोमेट्रिक लेकर लोन स्वीकृत करवाया, लेकिन रकम किसी और खाते में ट्रांसफर कर दी गई। पुलिस जांच में सामने आया कि इसी तरह 31 अन्य महिलाओं के साथ भी धोखाधड़ी की गई है।
अमलीपदर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्परता से जांच शुरू की और प्रेमसिंग मांझी, झटकान्ती मांझी और लक्ष्मण सिंह ध्रुव उर्फ राकेश को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4), 3(5), 316(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
गरियाबंद पुलिस की तेजी और सजगता से इस बड़े फाइनेंशियल फ्रॉड का खुलासा हो पाया। फिलहाल आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और पुलिस आगे की पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि इस गैंग से जुड़े और भी लोगों के नाम सामने आ सकते हैं।