मोहम्मद उस्मान सैफी, धरसींवा । CG NEWS: दाऊ पोषण लाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसतराई में आज एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक शाला प्रवेश उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। यह समारोह न केवल नए विद्यार्थियों के स्वागत का अवसर बना, बल्कि शिक्षा के महत्व, शिक्षकों के सम्मान और पर्यावरण संरक्षण के प्रति एक सशक्त संदेश भी दिया गया। इस शुभ अवसर पर, शाला परिसर में एक पवित्र पीपल का वृक्ष रोपा गया, जो प्रकृति के साथ हमारे अटूट जुड़ाव का प्रतीक है।
नवीन विद्यार्थियों का पारंपरिक और हृदयस्पर्शी स्वागत
शाला विकास समिति के अध्यक्ष हेमंत वर्मा ने उत्सव का शुभारंभ एक हृदयस्पर्शी और पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ किया। उन्होंने कक्षा 9वीं और कक्षा 6वीं में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों का गुलाल का टीका लगाकर और उनके मुंह में मिठाई रखकर गर्मजोशी से स्वागत किया। यह पारंपरिक स्वागत नए विद्यार्थियों में तुरंत अपनत्व और उत्साह भरने वाला था, जिसने उन्हें यह एहसास कराया कि वे अब विद्यालय परिवार का एक अभिन्न अंग हैं। इस दौरान बच्चों के चेहरों पर खुशी और नए सफर की उम्मीद साफ झलक रही थी।
‘शिक्षा और अनुशासन’ हमारे जीवन का अभिन्न अंग
अपने उद्बोधन में शाला विकास समिति के अध्यक्ष हेमंत वर्मा ने विद्यार्थियों को शिक्षा और अनुशासन के शाश्वत महत्व पर गहराई से संबोधित किया। उन्होंने अपने शब्दों में कहा कि शिक्षा वह दिव्य प्रकाश है जो आपके जीवन से अज्ञानता के गहन अंधकार को दूर करती है, और अनुशासन वह मजबूत नींव है जिस पर आपकी सफलता की भव्य इमारत खड़ी होती है। इन दोनों के बिना, किसी भी बड़े लक्ष्य को प्राप्त करना असंभव है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि केवल किताबी ज्ञान ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि नियमित अध्ययन, अपने शिक्षकों के प्रति गहरा सम्मान, और विद्यालय के नियमों का निष्ठापूर्वक पालन करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है।
इनकी भी रही उपस्थिति,,,
प्रभारी प्राचार्य पिला राम साहू ,भाजपा नेता कौशल साहू,सरपंच साहिल खान, परसतराई सरपंच निशा प्रकाश निषाद,मो याकूब,चंद्रकांत साहू,वसीम खान, लोकेश सेन,पोषन वर्मा सहित शिक्षकगण व विद्यार्थियों की गरिमामय उपस्तिथि रही।