रिपोर्टर – मोहम्मद उस्मान सैफी
रायपुर/देवरी/तरपोंगी – RAIPUR NEWS : धरसींवा विधानसभा क्षेत्र में रायपुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित तरपोंगी टोल प्लाजा पर स्थानीय ग्रामीणों को टोल वसूली को लेकर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 1 जुलाई 2025 से टोल फ्री और पास की सुविधा बंद कर दी गई, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है।
ग्रामीणों ने टोल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि पूर्व की तरह 5 से 10 किलोमीटर के दायरे में बसे लोगों को फिर से टोल फ्री किया जाए। पहले उन्हें मासिक पास या छूट मिलती थी, लेकिन अब छत्तीसगढ़ नंबर की गाड़ियों से भी 50% टोल वसूला जा रहा है, जिससे दैनिक आवाजाही करने वालों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है।
विधायक को भी सौंपा गया ज्ञापन
ग्रामीणों ने अपनी शिकायत स्थानीय विधायक अनुज शर्मा को भी सौंपी है और मांग की है कि जल्द से जल्द क्षेत्रीय लोगों को राहत दी जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं निकला, तो आंदोलन किया जाएगा।