जांजगीर चांम्पा। CG NEWS : लोकतंत्र के सबसे निचले स्तर र चुने गए प्रतिनिधियों का सत्ता का नशा ज़ब सर चढ़कर बोलने लगे तो न्याय की उम्मीद जनता कहाँ करे, मामला जांजगीर के बलौदा ब्लॉक के ग्राम नवगवां का है जहाँ सरपंच के ओहदे से ज्यादा ताकतवर बन बैठा सरपंच पति ने गांव के एक दलित परिवार पर रात्रि के समय हमला कर दिया, जान से मार देने की धमकियाँ दी व जातिसूचक व अपमान जनक गालियां देते हुए रात्रि मे 3 घंटे तक पीड़ित के घर के बाहर उत्पात मचाता रहा।
पीड़ित सतीश कुमार ने बताया की इसी घटना की की पुरावृति भी की, 13 और 15 जून को दोनों बार घटना को सूर्यास्त के बाद ही अंजाम दिया गया, इससे उसका पूरा परिवार भय के माहौल मे जीने को मजबूर है।
पीड़ित ने मामले की शिकायत 16 जून को आजाक थाने मे की थी उसके बाद पुलिस ने 15 दिनों के गहन जांच के बाद आखिरकार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एट्रोसिटी सहित कई गंभीर धाराओं मे मामला दर्ज कर लिया है, आरोपी को जेल भेजनें की तैयारी कर रही है। वहीं भीम आर्मी का कहना है कि यह घटना केवल एक परिवार पर हमला नहीं है, बल्कि उस विकृत मानसिकता कि झलक है जो निचली जाती को आज भी बराबरी का दर्जा देने के पक्ष मे नहीं है चाहे इसके लिए कोई भी कानून ही क्यों ना तोडना पड़े।