नई दिल्ली। BIG NEWS : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) की बैठक में आज लगभग ₹1.05 लाख करोड़ की लागत वाले 10 प्रमुख रक्षा अधिग्रहण प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। इन सभी परियोजनाओं को स्वदेशी स्रोतों (Indigenous Sources) से हासिल करने पर जोर दिया गया है, जिससे ‘आत्मनिर्भर भारत’ के तहत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को और बल मिलेगा।
यह निर्णय देश की रक्षा उत्पादन क्षमताओं को बढ़ाने और आयात पर निर्भरता कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।