सराईपाली। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव के लिए व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष पद प्रत्याशी योगेश अग्रवाल ने पैनल पदाधिकारीयों के साथ सराईपाली पहुँचे। जहां उनका भव्य स्वागत हुआ।व्यापारी एकता पैनल के प्रवक्ता ललित जैसिंघ, प्रमोद जैन दिनेश अठवानी, ने जानकारी दी.
सराईपाली के सभी कारोबारी ने व्यापारी एकता पैनल के प्रत्याशी योगेश अग्रवाल और पैनल को पूर्ण समर्थन का ऐलान किया। कार्यक्रम को अमरदास खट्टर, निकेश बरड़िया, राजेश वासवानी, संजय चौधरी, मदन अग्रवाल, अमर बग्गा, त्रिलोचन पटेल, घासीराम अग्रवाल, पवन अग्रवाल, अरविंद जैन, सेवाराम अग्रवाल, हरिराम अग्रवाल, विलास अग्रवाल, ओम अग्रवाल ने संबोधित किया। सराईपाली के सभी कारोबारीयों ने शतप्रतिशत जीत के लिए आश्वस्त किया है। व्यापारियों ने कहा कि एकता पैनल रहेगा तभी कारोबार रहेगा। उन्होंने कहा कि सराईपाली से शतप्रतिशत समर्थन व्यापारी एकता पैनल के प्रत्याशीयों को पूर्ण समर्थन किया।
सराईपाली में व्यापारियों को सम्बंधित करते हुए योगेश अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने उपभोक्ता के लिए तो उपभोक्ता संरक्षण कानून बना दिया, पर व्यापारियों के लिए कानूनन संरक्षण का आज भी आभाव है। उन्होंने कहा कि आज इस मंच मैं ये घोषणा करता हूँ के प्रदेश में व्यापारी संरक्षण कानून बनाने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार से चर्चा करने की बात कहीं। इसके साथ ही उन्होंने सराईपाली को रेल लाईन से जोड़ने के प्रस्ताव को भी पुरजोर तरीके उठाने की बात कहीं। साथ ही सभी साथियों से पैनल के लिए आशीर्वाद मांगा।
कार्यक्रम में सराईपाली के मुकेश अग्रवाल, मदनलाल अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, अमर बग्गा, हरिराम जी, सेवा अग्रवाल, त्रिलोचन पटेल, घासीराम अग्रवाल, पवन अग्रवाल, अरविंद जैन, डड़सेना जी, सेवाराम अग्रवाल, हरिराम अग्रवाल, विलास अग्रवाल, ओम अग्रवाल समेत तमाम व्यापारी मौज़ूद रहे।
कार्य्रकम में चेंबर के राजेश वासवानी, अमरदास जी खट्टर, निकेश बरड़िया, अजय बरड़िया, पुरन किरी, सुदेश जी, संजय क़ानूगा, अरविंद जैन, राजेश गुरनानी, संजय चौधरी, विनोद पाहवा, जेपी शर्मा, राजकुमार जी वेद, प्रमोद जैन, मधुर ललवानी, अनिल जी ने शिरकत की।