गरियाबंद, 03 जुलाई 2025।
राज्य शासन द्वारा “श्रीरामलला दर्शन – अयोध्या धाम” योजना के अंतर्गत जुलाई से सितंबर तक विशेष ट्रेन यात्रा की तिथियां जारी कर दी गई हैं। इस योजना के अंतर्गत जिले से 94 चयनित श्रद्धालु निःशुल्क अयोध्या धाम यात्रा पर रवाना होंगे। यात्राएं 16 जुलाई, 13 अगस्त एवं 10 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएंगी।
इस संबंध में कलेक्टर बी.एस. उइके ने सभी जनपद पंचायतों के सीईओ एवं नगर निकायों के सीएमओ को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा है कि हितग्राहियों का चयन पारदर्शी एवं समयबद्ध ढंग से किया जाए तथा यात्रा की सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं।
योजना के तहत प्रत्येक यात्रा में जनपद पंचायतों से 14-14, नगर पालिका गरियाबंद एवं नगर पंचायत राजिम से 5-5, छुरा एवं फिंगेश्वर से 4-4, तथा कोपरा एवं देवभोग से 3-3 हितग्राही, अनुरक्षक एवं सहयोगी शामिल होंगे। सभी यात्रियों को निःशुल्क यात्रा, भोजन, आवास एवं दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
यात्रा का नोडल विभाग समाज कल्याण विभाग को बनाया गया है। कलेक्टर ने विभाग के उप संचालक को निर्देशित किया है कि सभी जनपदों एवं नगरीय निकायों के साथ समन्वय स्थापित कर योजना की सफलता सुनिश्चित की जाए।
श्रद्धालुओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है – श्रीरामलला के दर्शन हेतु अयोध्या धाम की यात्रा राज्य शासन की महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है, जिससे आम नागरिकों को धार्मिक आस्था के साथ-साथ सांस्कृतिक अनुभव भी प्राप्त होगा।