मैनपुर। CG NEWS: छत्तीसगढ़ के मैनपुर ब्लॉक में किसानों को खाद और बीज की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। इसी मुद्दे को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को सहकारी समिति के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारेबाजी की और किसानों के हक में जल्द समाधान की मांग की।
खाद-बीज की किल्लत और सहकारी समितियों में पर्याप्त स्टॉक नहीं होने को लेकर मैनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को बड़ा आंदोलन किया। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सहकारी समिति कार्यालय के सामने उग्र रैली निकाली।
कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि किसानों को डीएपी और बीज नहीं मिल रहा, जबकि गांव-गांव में शराब आसानी से उपलब्ध है। रामकृष्ण ध्रुव ने भाजपा सरकार पर किसानों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया।
महामंत्री गेंदू यादव ने कहा —
“अगर एक सप्ताह के भीतर खाद-बीज की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। अब किसान आंदोलन थमने वाला नहीं है।”
प्रदर्शन में शामिल युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहन नागेश ने सरकार की शिक्षा नीति पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि “मैनपुर क्षेत्र में कई स्कूल भवन खंडहर हो चुके हैं, बच्चे झोपड़ियों में पढ़ने को मजबूर हैं, लेकिन सरकार का ध्यान केवल शराब कारोबार पर है।”
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि किसान महंगे दामों में ओडिशा से खाद लाने को मजबूर हैं। सहकारी समितियों में खाद नहीं है और खुले बाजार में खाद की लूट मची है।
कांग्रेस नेताओं की चेतावनी:
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऐलान किया कि अगर जल्द हालात नहीं सुधरे तो मैनपुर ब्लॉक में उग्र आंदोलन होगा। किसानों के अधिकार की लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर है।