दुर्ग। CG News : पुलिस ने म्यूल खाता का उपयोग कर अवैध ऑनलाइन सट्टा कारोबार में शामिल एक फरार आरोपी गोविंद चौहान को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है। यह गिरफ्तारी एक गंभीर ऑनलाइन धोखाधड़ी और अवैध सट्टा नेटवर्क से जुड़ी है, जिसमें पहले से गिरफ्तार आरोपी रविकांत मिश्रा का नाम भी शामिल है।
वहीं सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि 26 सितंबर 2024 को धीरज महतो नामक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार, गोविंद चौहान और रविकांत मिश्रा ने प्रार्थी और उनके साथी मुकेश तांडी को लालच देकर उनका आईडीएफसी बैंक में खाता खुलवाया और उनसे सिम कार्ड भी लिया, जिसे इन खातों से लिंक कर अवैध गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया गया।
आरोपियों ने इन खातों का उपयोग वेब पोर्टल रोजनामचा और खबर छत्तीसगढ़ की आड़ में ऑनलाइन सट्टा गेमिंग एप्स से अवैध रूप से धन अर्जित करने के लिए किया। जांच में यह भी पाया गया कि इन फर्जी आईडी और खातों के जरिए करोड़ों रुपये का लेनदेन किया गया,आरोपियों द्वारा अवैध कमाई से खरीदी गई 18 लाख की हुंडई वेरना कार जब्त कर ली गई है, साथ ही चल-अचल संपत्तियों की कुर्की की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।फिलहाल पुलिस अन्य खातों और जुड़े आरोपियों की जांच कर रही है। यह मामला साइबर अपराध के नए स्वरूप को दर्शाता है जिसमें भोले-भाले लोगों के नाम पर खाता खुलवाकर उनका दुरुपयोग किया जाता है।