ज़ाग्रेब। World champion : शतरंज प्रेमियों के लिए बड़ी खबर! ज़ाग्रेब में चल रहे सुपर यूनाइटेड रैपिड एंड ब्लिट्ज़ क्रोएशिया 2025 में भारत के युवा शतरंज सितारे और विश्व चैंपियन गुकेश डी ने तहलका मचा दिया है। उन्होंने राउंड-6 में वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन को शानदार मुकाबले में शिकस्त दी। इस जीत के साथ गुकेश ने ग्रैंड चेस टूर में अपना दबदबा और मज़बूत किया है।
ज़ाग्रेब में चल रहा है सुपर यूनाइटेड रैपिड एंड ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट
गुकेश डी ने राउंड 6 में मैग्नस कार्लसन को हराया
इस मुकाबले को देखने दुनियाभर के शतरंज प्रेमियों की नज़रें लगी थीं