जांजगीर। CG NEWS:जिले में लगातार 4 दिनों की तेज बारिश ने नगर पालिका की “बारिश पूर्व तैयारी” की पोल खोल कर रख दी। जांजगीर मुख्यालय के कई क्षेत्र जलमग्न हो गए, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह चरमरा गया।
स्टेशन रोड नैला, पटवारी कार्यालय के पास वार्ड नंबर 17, ज्ञान ज्योति स्कूल गली (वार्ड नंबर 08), लिंक रोड और आसपास के मोहल्लों में घुटनों तक पानी भर गया। बारिश थमने के बाद भी नालियों और सड़कों से पानी की निकासी नहीं हो सकी।
बारिश के कारण स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय निवासियों ने नगर पालिका पर नाराजगी जताई। उनका कहना है कि हर साल बारिश से पहले नाली सफाई और जल निकासी के दावे किए जाते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही होती है।
“हर बार केवल खानापूर्ति होती है। ना नालियां समय पर साफ होती हैं, ना जल निकासी की व्यवस्था। इस बार दो घंटे की बारिश ने हमारी जिंदगी रोक दी,।