रवि विदानी, महासमुंद। Mahasamund : राज्य सरकार ने हर गली मुहल्ले में स्कूल तो खोल दिया लेकिन व्यवस्था करना भूल गए, स्कूल में व्यवस्था के नाम पर सिर्फ और सिर्फ खाना पूर्ति चल रहा है। जिला के अधिकारी सरकार की कमियों को बोलने में हिचकते हैं लिहाजा आज महासमुंद जिले के सरकारी स्कूल में बच्चों के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है।
हम बात कर रहे हैं महासमुंद जिले के ग्राम पंचायत कांपा के भांठापारा स्थित नवीन प्राथमिक शाला के स्कूल पहुंच मार्ग तो कीचड़ से सराबोर है ही इसके साथ साथ स्कूल के किचन और बाथरूम का भी बुरा हाल है।
हम आपको बता दें कि कांपा के नवीन प्राथमिक शाला का जहां 2013 में स्कूल की स्थापना हुई है तब से लेकर अब तक स्कूल के किचन पर छत नहीं है वहीं स्कूल के बाथरूम में भी छत नहीं हैं। स्कूल के शिक्षक इसकी शिकायत एक नहीं कई बार कर चुके हैं ।
मामले में जिला शिक्षा अधिकारी विजय लहरे का कहना है कि शासन स्तर से स्कूल मरम्मत की राशि आती है जिससे शिकायत मिलने पर कार्रवाई करते हुए स्कूल में सुधार की जाती है।