पिंटू दुबे, बिलासपुर। CG CRIME : सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका में एक बाइक सवार से शराब के लिए पैसे मांगने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। तीन युवकों ने रास्ता रोककर न सिर्फ गाली-गलौच की, बल्कि डंडे से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें : Mahasamund : ग्राम पंचायत कांपा के सड़क तो सड़क स्कूल के किचन और बाथरूम का भी बुरा हाल
एक व्यक्ति जब अपनी बाइक से घर लौट रहा था, तब ग्राम बिजोर के पास तीन युवकों ने उसका रास्ता रोका। आरोपियों ने शराब पीने के लिए जबरन पैसे मांगे, और इंकार करने पर गाली-गलौच करते हुए डंडे से हमला कर दिया। इस हमले में पीड़ित के हाथ में गंभीर चोट आई। तीनों युवक रामायण चौक बहतराई क्षेत्र के निवासी हैं, जिनके नाम हैं—तुषार उर्फ लक्की यादव, प्रहलाद यादव और सूरज साहू।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की और उन्हें पकड़ लिया। उनके पास से डंडा और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की गई है। तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।