रायपुर-आरंग-समोदा। SAMODA : छत्तीसगढ़ में नए शैक्षणिक सत्र से प्रदेशभर के स्कूलों में शाला प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा है। इसी बीच राजधानी के आरंग थाना क्षेत्र के नगर पंचायत समोदा के कुसमुंद प्राथमिक और माध्यमिक शाला में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। इस दौरान पार्षद विक्रांत संतोष सोनकर और शिक्षकों ने नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। साथ ही बच्चों को पेन, कॉपी, पहाड़ा, पानी बोटल, पेन्सिल व गणवेश भेंट किया।
ये भी पढ़ें : CG VIDEO : छत्तीसगढ़ में नागलोक! आरंग के एक घर में मिला नाग नागिन का पूरा परिवार, मची सनसनी
इस दौरान पार्षद विक्रांत संतोष सोनकर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा- शिक्षा हमारे जीवन की नींव है जिससे उज्जवल भविष्य का निर्माण होता है। साथ ही उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।
ये भी पढ़ें : CG CRIME NEWS : उपसरपंच ने घर में घुसकर युवती से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
इस शाला प्रवेशोत्सव मुख्यरूप से पार्षद विक्रांत संतोष सोनकर, अमर निषाद, चेतन साहू शाला शार विकास के अध्यक्ष- गिरवर साहू, विरेन्द्र साहू, पालक गण- दिनदयाल सोनकर, भोजराम साहू, उषा वंशे, प्रमिला साहू, गौरी मानिकपुरी, खेमीन साहू, गणेश्वरी साहू, मोकेश्वरी साहू व समस्त शिक्षकगण मौजूद थे।