पिंटू दुबे, बिलासपुर। CG : जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में खुलेआम तलवार लहराकर राहगीरों को डराने-धमकाने वाले युवक को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से धारदार तलवार बरामद की गई है। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
ये भी पढ़ें : CG CRIME : ई-रिक्शा बैटरी चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, खरीदार समेत चार गिरफ्तार, 30 बैटरी जब्त
घटना सरकंडा क्षेत्र के प्रथम अस्पताल बहतराई के पास की है, जहां एक युवक लोहे की धारदार तलवार लहराते हुए लोगों में दहशत फैला रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी राजेन्द्र यादव को तलवार सहित गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।