पटना। Final voter list: बिहार में आगामी चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं। राज्य में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभ्यास के तहत लगभग 1.5 करोड़ घरों में बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) का पहला दौरा आज पूरा हो गया है। इस दौरान 87 फीसदी से ज्यादा गणना फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं।
चुनाव आयोग की ओर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक, राज्य में 24 जून 2025 तक कुल पंजीकृत मतदाता संख्या 7,89,69,844 (लगभग 7.90 करोड़) हो चुकी है। इनमें से 6,86,17,932 मतदाताओं को एसआईआर के तहत गणना फॉर्म उपलब्ध करा दिए गए हैं।
बीएलओ द्वारा जिन घरों में गणना फॉर्म नहीं पहुंच पाए हैं, वहां वोटरों की जानकारी को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से जुटाया जा रहा है। आयोग के मुताबिक, इस प्रक्रिया के बाद प्रारूप मतदाता सूची अगस्त 2025 में जारी की जाएगी और 30 सितंबर 2025 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
चुनाव आयोग ने सभी पात्र नागरिकों से समय रहते अपनी जानकारी सत्यापित करवाने और फॉर्म भरने की अपील की है।
नोट:
आयोग ने बताया कि इस बार चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और सटीकता को प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि कोई भी योग्य मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।