सरकार की योजनाएं समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने ही हमारा संकल्प सांसद बृजमोहन
रायपुर। CG NEWS: सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने आज विभिन्न शासकीय योजनाओं के अंतर्गत 334 हितग्राहियों को कुल 35 लाख रुपये की सहायता राशि के चेक वितरित किए।
इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाएं समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने का हमारा संकल्प है। आज जिन हितग्राहियों को सहायता प्रदान की गई है, वे स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला स्वसहायता समूहों, रामायण मंडलियों, जसगीत एवं देवी जागरण से जुड़े पंजीकृत संगठनों से संबंधित हैं।
उन्होंने आगे कहा कि यह सहायता केवल आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि सामाजिक सहभागिता को सशक्त बनाने का माध्यम है। हमारी कोशिश है कि जनभागीदारी से जुड़ी संस्थाएं और अधिक प्रभावी ढंग से समाज के सेवा कार्यों में सहभागी बनें।
कार्यक्रम में नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौर एवं जिला पंचायत सदस्य सविता चंद्राकर विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
अग्रवाल ने सभी हितग्राहियों को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि वे इस सहयोग से प्रेरणा लेकर समाज सेवा एवं अपने क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन लाने में अहम भूमिका निभाएंगे।