रायपुर । CG NEWS: डीडी नगर इलाके में शनिवार देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब गैस गोदाम के पीछे एक मकान में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में घर का बड़ा हिस्सा चपेट में आ गया। गनीमत रही कि दमकल की टीम ने समय रहते मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
जानकारी के मुताबिक, डीडी नगर क्षेत्र में स्थित गैस गोदाम के पीछे बने एक मकान में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और घर का बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया।
करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों की सतर्कता और दमकल की फुर्ती ने एक बड़े हादसे को टाल दिया।