अभनपुर। CG NEWS: में लगातार कई मुद्दों को लेकर ग्रैंड न्यूज समाचार दिखाता रहा है और उसका असर भी देखने को मिलता रहा है।
आज अभनपुर को एक समस्या को लेकर हम अपनी खबर दिखा रहे है। NH की बात करे तो अभनपुर के आसपास सभी गांव में लाइट और कैमरे लगे हुए प्रतीत होते है लेकिन अभनपुर ओवरब्रिज जो अभनपुर के बीच से होकर गुजरा है पूरी तरह से अंधेरे में रहता है यही नहीं अभनपुर में लगभग स्थानों पर लाइट की कमी दिख रही यह स्थिती NH की है
इस पर एसडीएम रवि सिंह ने कहा कि NHI वाले से बात चल रहीं है जल्द ही कोशिश होगी कि समाधान हो जाए वही हनुमान चौक जिसे सिग्नल चौक भी कहा जाता है वहां पर सिग्नल तो लगा है लेकिन सिग्नल का पालन करने वाले मुश्किल से 10 प्रतिशत लोग ही है जिसकी वजह से कई हादसे हुए है और कई लोगों की जान जा चुकी है लेकिन अब तक कैमरे की कमी लगातार देखने को मिल रही है इस मुद्दे पर जब हमने पालिका परिषद अध्यक्ष उत्तरसेन गहरवारे से बात की तो एक सप्ताह के अंदर कैमरे लगाने की बात कही गई है। अब देखना होगा कैमरा और NH पर लाइट के लिए जनप्रतिनिधि कितने