रवि विदानी, महासमुंद। Mahasamund: जिले के बागबाहरा में खल्लारी विधायक द्वारकाधीश यादव के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सहकारी समितियों में डीएपी खाद और बीज उपलब्ध न होने के चलते सहकारी समिति का घेराव कर भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है।
ये भी पढ़ें : CG : बरसात में मिलावटी खाद्य सामग्री पर प्रशासन सख्त, अवमानक जलेबी और लड्डू किए गए नष्ट
विधायक द्वारकाधीश यादव ने भाजपा शासन में किसानों को होने वाली परेशानियों को गिनाते हुए कहा कि खरीफ सीजन की बुआई के समय किसानों को समितियों के माध्यम से डीएपी खाद एवं बीज नहीं मिल पा रहे है समितियों में इन चीजों की अनुपलब्धता बताते हुए दूसरा खाद दिया जा रहा है वही बाजार में व्यापारियों द्वारा नकली खाद एवं बीजों को महंगे दामों में बेच कर काला बाजारी किया जा रहा है।
प्रशासनिक उदासीनता के चलते किसानों को महंगे दामों पर खाद एवं बीज खरीदना पड़ रहा है जिसके चलते किसानों के खेती पर आर्थिक बोझ रहा है। कांग्रेसियों द्वारा आज महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप खाद एवं बीज की जल्द से जल्द उपलब्धता। बाजार में हो रहे खाद एवं बीज की काला बाजारी पर कार्यवाही सहित दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया गया है।