RAIPUR : राजधानी रायपुर कलेक्टर के निर्देश पर उप संचालक किशोर कुमार गोलघाटे के मार्गदर्शन पर सुपरवाइजर डी. के. साहू व उनकी टीम के सदस्य रिजवान, अज्जू मानिकपुरी, केदार वर्मा ने कल उच्चय अधिकारी के आदेश पर रात आकस्मिक दौरा जांच कर धड़पकड़ की जिसमे उन्हें बड़ी सफलता हाथ आई। खनिज विभाग की टीम ने टीम को 9 रेती व 1 मुरुम 3 जेसीबी नवागॉव शिकारी डेरा अवैध मुरुम उत्खनन और 1 हाइवा अवैध मुरुम परिवहन करते पकड़ा है।
ये भी पढ़ें : RAIPUR VIDEO : रायपुर रिंग रोड पर अचानक फटा मेन वाटर पाइप, मची अफरा-तफरी, देखें वीडियो
सूत्रों की माने तो विगत दो वर्षों से नवागॉव शिकारी डेरा अवैध मुरुम उत्खनन की शिकायत लगतार मिल रही थी। कई बार छापा मारने पर मसीने व गाड़िया नहीं पकड़ा रही थी। उत्खनन करता खदान से दूर दूर तक अपने आदमी माइनिंग वालों की निगरनी के लिए लगा रखते थे जो देखते ही सुचना देकर मशीनो व गाड़ियों को भगा दिया करते थे।
डी. के. साहू व उनकी टीम ने बड़ी ही चालाकी, सूझबूज से जे. सी. बी व गाड़िया उत्खनन करते पकड़ा जोकि काबिले तारीफ है। इनकी इस कार्यवाही से जे. सी. बी व गाड़ियां उत्खनन करने वालों में हड़कंप व दहशत का माहौल है।