बलौदाबाजार। CG : जिले के सुहेला में एक छात्रा से हुए छेड़छाड़ मामले ने तुल पकड़ लिया है। घटना से आक्रोशित साहू समाज ने शुक्रवार को आरोपी द्वारा संचालित शांति देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की मान्यता रद्द करने की मांग को लेकर स्कूल के सामने सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया है। हालांकि उक्त मामले में आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है।
ये भी पढ़ें : CG BREAKING : ग्रैंड न्यूज़ की खबर का असर, अभद्र व्यवहार के आरोप में हटाए गए प्रिंसिपल जे.पी. वर्मा, छात्रों ने स्कूल में ताला जड़ कर किया था प्रदर्शन
आपको बता दें कि बीते 9 जून को पूरक परीक्षा में पास कराने की बात को लेकर शिक्षक शैलेश कुमार वर्मा ने एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ किया था। छात्रा की मां की रिपोर्ट पर सुहेला थाना पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया था।
गिरफ्तार आरोपी शिक्षक – शैलेश कुमार वर्मा उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम झीपन थाना सुहेला

जिलाध्यक्ष सुनील साहू ने बताया कि आरोपी शिक्षक शैलेश कुमार वर्मा एक निलंबित शासकीय शिक्षक है व सुहेला में शांति देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नाम से निजी स्कूल का संचालन करता है। समाज ने आरोपी शिक्षक को नौकरी से बर्खास्त करने व स्कूल मान्यता रद्द करने की मांग बीते 19 जून को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर किया था। कलेक्टर ने मांग पूरी करने का आश्वासन भी दिया था लेकिन लगभग 15 दिन बाद भी मांग पूरी नहीं करने पर समाज के लोग आक्रोशित है इस लिए आज स्कूल के सामने धरना प्रदर्शन किया है।
समाज ने मांग की है कि आरोपी शिक्षक को बर्खास्त किया जाए साथ ही जिस स्कूल ने यह घटना हुई है उसके प्राचार्य पर भी एफआईआर दर्ज की जावे व उसके द्वारा संचालित अन्य 5 स्कूलों की मान्यता रद्द किया जाना चाहिए। समाज के लोगों का कहना है कि मांग पूरी नहीं होने पर आगे उग्र आंदोलन के लिए समाज को विवश होना पड़ेगा।
धरना प्रदर्शन के दौरान जिला साहू संघ के अध्यक्ष.नारद साहू समेत बड़ी संख्या में सामाजिक गण उपस्थित थे।