रायपुर। GRAND NEWS : राजधानी रायपुर के मोतीबाग चौक स्थित यूनियन क्लब में 5 और 6 जुलाई को दो दिवसीय छत्तीसगढ़ टेनिस प्रीमियर लीग 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने किया। टूर्नामेंट में रायपुर के विभिन्न हिस्सों से आए अंडर-16 टेनिस खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। आयोजन को लेकर खिलाड़ियों और आयोजकों में उत्साह देखने को मिल रहा है। शुभारंभ के अवसर पर टूर्नामेंट के आयोजक महेश द्विवेदी और संयोजक रूपेंद्र सिंह चौहान मौजूद रहे।
इस आयोजन को लेकर छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने बताया कि यह आयोजन पूरी तरह IPL के फॉर्मेट पर आधारित है, जिसमें लगभग 8 टीमें भाग ले रही हैं। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि बच्चे सिर्फ यूनियन क्लब में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर, जैसे डेविस कप, गोंडवाना कप और फ्रेंच ओपन में भी छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करें। यूनियन क्लब जैसे प्लेटफॉर्म इन खिलाड़ियों के लिए शुरुआती कदम साबित होते हैं।”
इस आयोजन के आयोजक महेश द्विवेदी ने कहा, “रायपुर की सबसे अच्छी टेनिस कोर्ट यूनियन क्लब की है। यहां बच्चों को खेलने के लिए एकदम उपयुक्त और कंफर्टेबल माहौल मिलता है, जिससे वे अपने खेल पर पूरी तरह फोकस कर पाते हैं।” प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों के लिए यह टूर्नामेंट न केवल प्रतिस्पर्धा का जरिया है, बल्कि अनुभव और आत्मविश्वास बढ़ाने का अवसर भी है। मैं सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।