CG : बिलासपुर जिले के कोटा वन विभाग ने केन्दा क्षेत्र के जंगल की अवैध कटाई मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी धरम सिंह मानिकपुरी को गिरफ्तार किया है, जो स्थानीय पटवारी का सागिर्द बताया जा रहा है। चार जुलाई को केन्दा के पास राष्ट्रीयकृत प्रजाति और फलदार पेड़ों की अवैध कटाई की गई थी। उच्च अधिकारियों की फटकार के बाद वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को तहसील कार्यालय बेलगहना से हिरासत में लिया।
ये भी पढ़ें : CG NEWS : घर में घुसकर मोबाइल उड़ाने वाली शातिर महिला धराई, 40 हजार का सामान जब्त
पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया और उसकी निशानदेही पर बैटरी से चलने वाली आरी भी जब्त की गई। एसडीओ फॉरेस्ट निश्चल शुक्ला ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम, वन संरक्षण अधिनियम, जैव विविधता अधिनियम व लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बिलासपुर जेल भेजा गया है। ग्रामीणों ने पटवारी की भूमिका की जांच की मांग की है और जांच अब भी जारी है।