कोंडागांव। CG NEWS: सिदावण्ड जंगल से एक दहला देने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार सुबह फुटू (वन उपज) बीनने गए एक युवक पर अचानक जंगली भालू ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से लहुलुहान हो गया।
बताया जा रहा है कि युवक किसी तरह अपनी जान बचाते हुए जंगल से भागकर घर पहुंचा। परिजनों ने गंभीर हालत में उसे तत्काल केशकाल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।
घटना के बाद से गांव और आसपास के जंगलों में दहशत का माहौल है।
ग्रामीणों ने वन विभाग से इलाके में गश्त बढ़ाने और भालू को पकड़ने की मांग की है।
सूत्रों के मुताबिक, हाल के दिनों में इस इलाके में भालू की गतिविधियां लगातार बढ़ी हैं, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल है।
फिलहाल युवक का इलाज जारी है और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचने की तैयारी कर रही है।