अगर आप भी सोमवार को शिव जी की पूजा कर रहे हैं, तो इन सिद्ध और प्रभावशाली मंत्रों का जाप ज़रूर करें।
सोमवार की पूजा विधि (Bholenath Puja Vidhi)
प्रात: स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
शिवलिंग पर जल, दूध, दही, शहद और गंगाजल से अभिषेक करें।
बेलपत्र, धतूरा, भस्म और आक का फूल अर्पित करें।
धूप, दीप और फल भोग लगाकर मंत्र जाप करें।
व्रत रख सकें तो उत्तम, नहीं तो शिवचालीसा का पाठ भी करें।
🕉️ शिव जी के सिद्ध मंत्र
1️⃣ शिव नमस्कार मंत्र
> ॐ नमो हिरण्यबाहवे हिरण्यवर्णाय हिरण्यरूपाय
हिरण्यपतये अंबिकापतये उमापतये पशूपतये नमो नमः॥
2️⃣ पंचाक्षरी मंत्र
> ॐ नमः शिवाय।
पांच अक्षरों वाला ये मंत्र हर रोग, शोक और संकट को हरने वाला माना जाता है।
3️⃣ महामृत्युंजय मंत्र
> ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
4️⃣ शिव गायत्री मंत्र
> ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि।
तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥
शिव नमावली मंत्र (Shiva Namavali Mantra)
> ॐ नमः शिवाय।
ॐ महेश्वराय।
ॐ शंभवे।
ॐ पिनाकिने।
ॐ शशिशेखराय।
…
(इस तरह कुल 31 नामों का जाप)
क्यों करें इन मंत्रों का जाप?
जीवन में सुख-समृद्धि और मानसिक शांति के लिए।
परिवार में कलह और परेशानियों से छुटकारा।
आर्थिक तंगी दूर करने और व्यवसाय में उन्नति के लिए।
स्वास्थ्य समस्याओं से निजात पाने के लिए।
विशेष सलाह:
सोमवार को शाम के समय शिव मंदिर जाकर दीपक जलाएं और पंचाक्षरी मंत्र या महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जाप करें। इससे जीवन में आने वाली हर विघ्न-बाधा स्वत: ही समाप्त हो जाती है।