Nag Panchami 2025 : सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी को नाग पंचमी का पर्व मनाया जाता है जोकि इस साल 29 जुलाई 2025 को है. इस दिन नाग देवता की पूजा कर लोग सर्प दोष से मुक्ति और परिवार की सुख-शांति की कामना करते हैं. मंदिरों और घरों में नाग देव को दूध, फूल, दूर्वा और अक्षत चढ़ाकर विशेष पूजा की जाती है.
कई स्थानों पर मिट्टी से नाग की मूर्ति बनाकर पूजा करने की भी परंपरा है. इस अवसर पर स्त्रियाँ व्रत रखती हैं और सांपों को दूध पिलाकर उनकी रक्षा की प्रार्थना करती हैं. माना जाता है कि नाग पंचमी पर पूजा करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है और जीवन में बाधाएं दूर होती हैं।
नाग पंचमी 2025भगवान विष्णु के शेषनाग से लेकर भगवान शिव के गले में पड़े वासुकी नाग तक, हिंदू धर्म में नागों का विशेष महत्व रहा है. इन्हें नाग देवता कहा जाता है
नाग देवता की पूजा से कुंडली में कालसर्प दोष दूर होता है, राहु-केतु की अनिष्टा कम होती है, सांपों के कारण होने वाला भय कम होता है, भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और मनोकामना पूरी होती है.
नाग पंचमी पर नागों की पूजा का महत्व है. मान्यता है कि नागों की पूजा सीधे देवताओं तक पहुंचती है. इसके साथ नाग पंचमी पर कुछ उपाय करने से नाग देवता की कृपा प्राप्त होती है. आइये जानते हैं नाग पंचमी पर क्या करना चाहिए.
नाग पंचमी के दिन नाग देवता के साथ ही शिवजी की भी पूजा करनी चाहिए. इस दिन शिवलिंग में कच्चे दूध से अभिषेक करना बहुत शुभ होता है. साथ ही जरूरतमंदों में दान भी जरूर करें.
नाग पंचमी के दिन विशेषरूप से पांच नागों (शेषनाग, वासुकी, लक्षक, कुमार्क और पद्म) की पूजा करें. आप इन नागों की तस्वीर स्थापित कर भी पूजा कर सकते हैं. इससे कालसर्प दोष दूर होता है.
नाग पंचमी पर चांदी के नाग-नागिन की जोड़े को एक थाली में रखकर पूजा करें, कच्चा दूध चढ़ाएं और पूजा के बाद इस नाग-नागिन के जोड़े को शिवलिंग के पास अर्पित कर दें. इस उपाय से भी कालसर्प दोष कम होता है.