पूर्णिया। CRIME NEWS : बिहार के पूर्णिया से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल पूर्णिया के मुफस्सिल थाना के रजीगंज पंचायत के टेटगमा में डायन बताकर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार करीब 250 लोगों ने एक ही परिवार के पांच सदस्यों को घेरा और पीट-पीटकर, जलाकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को गायब कर दिया गया. पुलिस शवकी खोज में जुटी है. इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. एसपी, एएसपी समेत कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है.
जानकारी के अनुसार मारे गए लोगों में बाबूलाल उरांव, उनकी पत्नी सीता देवी, मां कातो मसोमात, बेटा मनजीत उरांव और बहु रानी देवी शामिल हैं. इनकी हत्या डायन के आरोप में की गई. बताया जा रहा है कि गांव के 250 से अधिक लोगों ने इन्हें घेरकर मारा. जांच के लिए एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम भी जुटी है. पुलिस ने तांत्रिक नकुल उरांव समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है. यह घटना मुफस्सिल थाना के रजीगंज पंचायत के टेटगमा की है.