वीरेंद्र सोनी, सरिया। CG : युक्तियुक्तकरण के तहत गलत जानकारी देने के कारण प्रशासन द्वारा शाला भवन को बंद कर दिए जाने से पालकों में तीव्र रोष व्याप्त था । पालकों ने इसकी शिकायत कलेक्टर महोदय से किया था। पालकों ने पुलिस के माध्यम से प्रशासन को अल्टीमेटम दिया था कि 7 जुलाई तक स्कूल भवन नहीं खुला तो, 8 जुलाई से आंदोलन किया जाएगा । अल्टीमेटम के बाद कलेक्टर महोदय ने उक्त मामला को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्रवाई की और आज 8 जुलाई को सुबह शिक्षा विभाग के द्वारा बंद पड़े स्कूल को खोलने की कार्रवाई प्रारंभिक की। इससे पालकों में हर्ष ब्याप्त है। और उन्होंने कलेक्टर महोदय को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
सारंगढ़ बिलाईगढ जिला अंतर्गत तहसील मुख्यालय एवं नगर पंचायत सरिया वार्ड क्रमांक 3 अनुसूचित जाति बाहुल्य वर्ग के मोहल्ले में शासकीय प्राथमिक शाला को युक्ति युक्त कारण के तहत गलत जानकारी भेजी जाने से प्रशासन को स्कूल बंद करना पड़ा। इसकी जानकारी पालकों एवं समाज प्रमुख को होने पर उन्होंने इस संबंध में कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़ संजय कन्नौज से मिलकर समस्या समाधान की मांग की तथा 7 जुलाई तक समस्या समाधान नहीं होने पर 8 जुलाई से मोहल्ला में स्कूल खुलवाने हेतु आंदोलन करने का अल्टीमेटम दिया था।
आंदोलन करने से पहले प्रशासन मोहल्ले में पहुंचकर पालकों से चर्चा करते हुए आंदोलन समाप्त करने और स्कूल भवन संचालन होने का आश्वासन दिया। साथ ही साथ एक शिक्षक की व्यवस्था करते हुए स्कूल संचालन प्रारंभ किया गया। इससे पालकों में हर्ष व्याप्त है। विकासखंड शिक्षा विभाग बरमकेला बीआरसी राजकुमार पटेल व अन्य अधिकारी कर्मचारी , पुलिस प्रशासन तथा पालकों की उपस्थिति में शाला भवन का पूजा पाठ एवं नारियल फोड़कर शुभारंभ किया गया । इस मौके पर बीआरसी राजकुमार पटेल ने कहा कि अब स्कूल बंद नहीं होगा । पहले की तरह स्कूल संचालित होगा। चौहान समाज प्रमुख बिसीकेशन चौहान ने कहा कि प्रशासन ने हमारी समस्या का समाधान किया। हम जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।