राजिम में समीक्षा गायकवाड़ ने पिता के जन्मदिन पर करवाया ‘न्योता भोज’, बच्चों ने मुस्कुराकर कहा—धन्यवाद दीदी!
गरियाबंद | CG NEWS: कभी-कभी कोई छोटा-सा प्रयास दिल को छू जाता है। ऐसा ही एक मानवीय और प्रेरणादायक क्षण मंगलवार को राजिम में देखने को मिला, जब सेजेस स्कूल में पदस्थ व्याख्याता समीक्षा गायकवाड़ ने अपने पिताजी के जन्मदिन को बच्चों की सेवा और स्नेह के साथ मनाने का निर्णय लिया।
शासकीय पूर्व माध्यमिक बालक शाला, राजिम में प्रधानमंत्री पोषण निर्माण योजना के तहत ‘न्योता भोज’ का आयोजन किया गया, जिसमें समीक्षा गायकवाड़ के सौजन्य से बच्चों को विशेष पौष्टिक भोजन परोसा गया।
खुशियों का न्योता, सेवा का संदेश
इस अवसर पर प्राचार्य संजय एक्का, वरिष्ठ व्याख्याता बी.एल. ध्रुव, शिक्षक सागर शर्मा और प्रधानपाठक अजयगिरी गोस्वामी ने खुद भोजन परोसते हुए बच्चों को आशीर्वाद भी दिया। भोजन वितरण के दौरान बच्चों के चेहरों पर जो मुस्कान थी, वह आयोजन के हर उद्देश्य को सफल साबित कर रही थी।
समीक्षा गायकवाड़ ने कहा,
“मेरे पिताजी मेरे आदर्श हैं। उनके जन्मदिन पर मैंने तय किया कि इस दिन को बच्चों की सेवा से जोड़ा जाए, ताकि वो भी इस खुशी का हिस्सा बनें।”
‘न्योता भोज’ – सामाजिक समरसता का माध्यम
‘न्योता भोज’ मुख्यमंत्री पोषण योजना का अभिनव रूप है, जिसमें कोई भी दानदाता या समाजसेवी विशेष अवसरों पर बच्चों के लिए पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन प्रदान कर सकता है। यह योजना न केवल भोजन के पोषण मूल्यों को बढ़ाती है, बल्कि समाज में साझा संस्कृति और अपनापन का संदेश भी देती है।
गुरुजनों की गरिमामयी उपस्थिति
इस भावनात्मक आयोजन में शिक्षकगण एन.एल. साहू, कंचन शर्मा, एन.आर. साहू, राकेश साहू, संतोष सूर्यवंशी, कमल सोनकर, मधु गुप्ता, अंजू मार्कण्डे, राकेश ठाकुर सहित अनेक शिक्षकगण उपस्थित रहे।
“पिता के जन्मदिन पर शिक्षिका का यह प्रयास बच्चों के जीवन में स्वाद और स्नेह दोनों जोड़ गया। यह आयोजन बता गया कि खुशी जब बाँटी जाती है, तो वह संस्कार बन जाती है।”