CG : बेमेतरा शिक्षा विभाग के निर्णय के विरोध में ग्राम बावामोहतरा में आज छात्रों का आक्रोश सड़क पर दिखाई दिया। केंद्रीय विद्यालय के अस्थायी संचालन को लेकर नाराज स्कूल के छात्र-छात्राओं ने चक्का जाम कर दिया है। वही छात्रों के समर्थन में ग्रामीण भी बड़ी संख्या में एकत्र हो गए। प्रदर्शनकारी छात्रों ने शिक्षा विभाग पर गंभीर आरोप लगाए है।
ये भी पढ़ें : CG ACCIDENT : तेज रफ्तार स्कूल बस की टक्कर से युवती की मौत
छात्रों ने कहा कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था के स्कूल भवन के 75 प्रतिशत हिस्से को अधिग्रहण कर लिया है, जिससे स्थानीय बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। मात्र 6 कमरों में कक्षा पहली से 12वीं तक की पढ़ाई करना कैसे संभव हैं, स्कूल में आसपास के 10 से अधिक गांव के तकरीबन 1200 बच्चे पढ़ते है, जिससे पहले से ही दो पाली में स्कूल का संचालन किया जाता हैं।
मौके पर पहुंचे विकासखंड शिक्षा अधिकारी, तहसीलदार थाना प्रभारी सहित पुलिस बल ने बच्चों एवं ग्रामीणों को समझाइए देने का प्रयास किया लेकिन बच्चों और ग्रामीण का गुस्सा शांत नहीं हुआ, और वह केंद्रीय विद्यालय के लिए अलग से स्थाई स्थान की मांग पर अड़े हुए हैं। वहीं स्कूली बच्चों ने अपने भविष्य को लेकर चिंता जाहिर की है।