रायगढ़ । CG NEWS: छत्तीसगढ़ नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन की रायगढ़ जिला इकाई द्वारा शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी मिनी स्टेडियम परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में संगठन के सदस्यों और पदाधिकारियों ने भाग लिया और विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए।
कार्यक्रम के दौरान जामुन, नीम, आम और पीपल जैसे पर्यावरण के लिए लाभकारी पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन के सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि पेड़-पौधे न केवल धरती की सुंदरता बढ़ाते हैं, बल्कि जीवन का आधार भी हैं। “पेड़ लगाओ, हरियाली लाओ, धरती को स्वर्ग बनाओ” जैसे प्रेरक नारों के साथ स्थानीय लोगों को भी जागरूक किया गया।
फाउंडेशन के जिला प्रभारी ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन को देखते हुए ऐसे प्रयास बेहद आवश्यक हैं। उन्होंने बताया कि संस्था का उद्देश्य सिर्फ पौधे लगाना ही नहीं है, बल्कि उन्हें संरक्षित करना और बड़ा करना भी है ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण मिल सके।
इस पौधारोपण कार्यक्रम के माध्यम से नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन ने यह संदेश दिया कि पर्यावरण की रक्षा हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। संगठन ने भविष्य में भी इस तरह के और कार्यक्रमों के आयोजन की योजना बनाई है।कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों द्वारा लगाए गए पौधों की देखभाल की शपथ के साथ किया गया।