गरियाबंद, 08 जुलाई 2025 | ग्रैंड न्यूज़ ब्यूरो
संवेदनशील जनहित मामलों और लंबित शिकायतों को लेकर प्रशासन अब और ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है। इसी क्रम में आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि हर प्रकरण का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए, अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए तैयार रहें।
लंबित प्रकरणों पर सख्ती
बैठक में जनदर्शन, जनचौपाल, जनशिकायत, पीजी पोर्टल, लोक संवाद, सीपी ग्राम सहित उच्च कार्यालयों से प्राप्त लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने समय पर निराकरण नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताई। बैठक से अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा
बरसात में सतर्कता और शहर की सफाई पर विशेष जोर
नगरपालिकाओं को निर्देशित किया गया कि नालियों और गलियों में जलभराव की स्थिति बनने से पहले आवश्यक सफाई कार्य किया जाए। इसके साथ ही घुमंतू मवेशियों के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर रोक के लिए नियमित अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए।
किसानों के लिए खाद-बीज की व्यवस्था पुख्ता हो
कलेक्टर ने कहा कि किसी भी हालत में किसानों को खाद-बीज की कमी नहीं होनी चाहिए। सभी सहकारी समितियों में आवश्यक मात्रा में खाद-बीज का भंडारण हो और वितरण नियमित रूप से सुनिश्चित किया जाए।
साथ ही डीएपी के विकल्प के रूप में सिंगल सुपर फास्फेट (SSP) और एनपीके उर्वरक की जानकारी किसानों तक पहुँचाने के निर्देश भी दिए गए।
स्मार्ट मीटर और प्लांटेशन पर भी चर्चा
विद्युत विभाग को सभी शासकीय एवं अर्धशासकीय कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा ब्लॉक स्तर पर प्लांटेशन कार्यक्रमों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की गई:
- 10 जुलाई – कौंदकेरा (फिंगेश्वर)
- 11 जुलाई – रसेला (छुरा)
- 12 जुलाई – जिडार (मैनपुर)
- 15 जुलाई – गोहरापदर (देवभोग)
मौजूद रहे अधिकारी
इस अहम बैठक में जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।“अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं – हर शिकायत का समय पर समाधान और योजनाओं की शत-प्रतिशत प्रगति ही प्रशासन की प्राथमिकता है।”