रायपुर। RAIPUR NEWS : श्री राधा सखी परिवार एवं वीआईपी क्लब परिवार द्वारा दो दिवसीय सावन मेले का आयोजन मंगलवार को शंकर नगर स्थित वीआईपी क्लब में आयोजित हुआ,उक्त जानकारी देते हुए अध्यक्ष अंजना अग्रवाल ने बताया कि मेले का उदघाटन छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की मीडिया प्रभारी कविता राठी द्वारा किया गया।
अध्यक्ष अंजना अग्रवाल ने बताया कि प्रातः 11 बजे से सावन मेले में बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची जहां तीज़–त्यौहार से संबंधित सभी वस्तुओं के साथ ही डिजाइनर राखियो की भी बड़ी वेरायटी उपलब्ध रही। उदघाटन समारोह में अंजना नैना पांडे , बिंदिया अग्रवाल, किरण अग्रवाल,
मीनाक्षी अग्रवाल, पूजा अग्रवाल,मीनू अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे।