भिलाई,दुर्ग। CG NEWS: हथखोज स्थित पंकज किराना स्टोर के संचालक पंकज साहनी और उनके बेटे के साथ शराब के नशे में धुत तीन लोगों ने बेरहमी से मारपीट की। घटना के बाद खुर्सीपार पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर एफआईआर दर्ज कर दी, जिससे नाराज़ भाजपा कार्यकर्ताओं ने देर रात खुर्सीपार थाने का घेराव कर जमकर नारेबाजी की और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए।
विओ- भिलाई के हथखोज स्थित पंकज किराना स्टोर में कल देर रात तीन लोग शराब पीकर पहुंचे और किराया स्टोर के मालिक और उसके बेटे को जमकर पिटाई कर दी।वहीं पीड़ित पंकज साहनी के बेटे ने बताया कि बीती रात एक युवक शराब के नशे में उनकी दुकान पर आया और अभद्र भाषा में गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर युवक ने हाथापाई शुरू कर दी। कुछ ही देर में उसने अपने दो अन्य साथियों को भी बुला लिया, जिसके बाद तीनों ने मिलकर दुकान का सामान फेंकना शुरू किया और पंकज साहनी एवं उनके नाबालिग बेटे के साथ बेरहमी से मारपीट की।घटना की सूचना पाकर जब
पीसीआर मौके पर पहुंची, तब भी आरोपियों ने पुलिस के सामने ही मारपीट करना जारी रखा।
पंकज साहनी ने आरोप लगाया कि थाने के सामने भी उन्हें पीटा गया और उस वक्त पुलिसकर्मी मौजूद होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने खुर्सीपार पुलिस पर गंभीर लापरवाही और पक्षपात का आरोप लगाया, साथ ही खुद पर काउंटर एफआईआर दर्ज किए जाने को अन्यायपूर्ण बताया।मामले की गंभीरता को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में खुर्सीपार थाना पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस की निष्क्रियता और पीड़ित पर काउंटर मामला दर्ज करने के निर्णय को लेकर तीखा विरोध जताया।
इस मामले में छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने कहा कि घटना स्थल और थाने के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। यदि पुलिसकर्मियों के सामने मारपीट की पुष्टि होती है, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया और कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है।