गरियाबंद, 9 जुलाई 2025
छात्रों के लिए खुशखबरी है! शासकीय पॉलिटेक्निक गरियाबंद में सिविल, माइनिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में दाखिले का एक और मौका आ गया है। तकनीकी शिक्षा संचालनालय द्वारा प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष (लेटरल एंट्री) में प्रवेश के लिए काउंसलिंग का तीसरा चरण 10 जुलाई से शुरू किया जा रहा है।
संस्थान के प्राचार्य ने बताया कि प्रवेश की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से ही होगी। इच्छुक विद्यार्थी www.cgdteraipur.cgstate.gov.in या https://cgdte.admission.nic.in पर जाकर पंजीयन कर सकते हैं।
📌 महत्वपूर्ण तारीखें:
- पंजीयन की अवधि: 10 जुलाई से 13 जुलाई (हर दिन सुबह 10 बजे से रात 11:59 बजे तक)
- सीट अलॉटमेंट: 18 जुलाई, दोपहर 4 बजे
- प्रवेश की तिथि: 19 जुलाई से 22 जुलाई (सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक)
कौन कर सकता है आवेदन?
- प्रथम वर्ष के लिए वे छात्र जिन्होंने 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की है और पीपीटी परीक्षा दी है।
- द्वितीय वर्ष (लेटरल एंट्री) में 12वीं (गणित संकाय) या आईटीआई पास विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन फॉर्म भरवाने की सुविधा संस्थान में उपलब्ध
गरियाबंद पॉलिटेक्निक में इच्छुक छात्रों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरवाने की सुविधा भी मौजूद रहेगी।
📞 अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
- श्री मोरध्वज सिंह ठाकुर (प्रवेश प्रभारी) – 📱 9340607506
- डॉ. सुरेन्द्र सिंह गौतम (सहायक प्रवेश प्रभारी) – 📱 8948789243