दुर्ग। CG NEWS : जिले में बीते चार दिनों से जारी भारी बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। शिवनाथ नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और इसके किनारे बसा ग्राम थनौदा पूरी तरह जलमग्न हो गया है। खेत, घर और ईंट भट्ठों तक सब पानी में डूब चुके हैं। बारिश और बाढ़ की इस तबाही के बीच एक राहत की खबर यह रही कि एसडीआरएफ की टीम ने सुबह पहुंचकर भारतमाला प्रोजेक्ट में काम कर रहे 32 मज़दूरों को सुरक्षित रेस्क्यू किया। सभी मजदूर ईंट भट्ठों में काम कर रहे थे और अचानक आई बाढ़ में फंस गए थे। लेकिन इसी बाढ़ के बीच एक बेजुबान जानवर अब भी मदद की राह देख रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार, एक स्ट्रीट डॉग पिछले तीन दिनों से पानी में फंसा हुआ है, जो ईंट भट्ठे के ऊपर किसी सुरक्षित हिस्से में छिपा है। चारों ओर करीब 15 फीट गहरा पानी है, जिससे वहां तक पहुंचना बेहद मुश्किल है। भूखा-प्यासा यह कुत्ता लगातार भौंककर अपनी मौजूदगी का एहसास दिला रहा है।
स्थानीय निवासी राजेश्वर यादव ने प्रशासन से भावुक अपील की है कि जिस तरह मज़दूरों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया, उसी तरह इस मासूम जानवर को भी बचाया जाए। उन्होंने कहा, “उसकी चीखें अब दिल को चीर रही हैं। अगर जल्द मदद नहीं पहुंची तो उसकी जान को खतरा है। प्रशासन से निवेदन है कि जानवरों की भी जान की कीमत समझें और राहत कार्य में उन्हें भी शामिल करें।