गरियाबंद। CG NEWS: जिले में खरीफ सीजन की बुआई तेजी से जारी है। किसानों की मांग के अनुसार बीज और खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु गरियाबंद जिले की 67 सहकारी समितियों में 18062.70 क्विंटल धान बीज और 21501 मीट्रिक टन रासायनिक उर्वरकों का भंडारण किया गया है। इनमें प्रमुख धान किस्में – एमटीयू-1010, एमटीयू-1001, स्वर्णा, महामाया, विक्रम-टीसीआर आदि शामिल हैं।
अब तक किसानों को 15918 क्विंटल बीज और 17000 मीट्रिक टन उर्वरक वितरित किया जा चुका है। वर्तमान में 2144 क्विंटल बीज और 4505 मीट्रिक टन उर्वरक शेष है, जिसे किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है।
प्रशासन की ओर से किसानों से आग्रह किया गया है कि वे किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से शून्य प्रतिशत ब्याज पर निर्धारित दर में बीज और खाद का उठाव करें। डीएपी के अलावा इसके विकल्प जैसे एनपीके 20:20:0:13, 28:28:0, 12:32:16 और सिंगल सुपर फास्फेट का भी समुचित भंडारण किया गया है।
कलेक्टर बी.एस. उइके ने जिले में बीज व उर्वरक की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। साथ ही अवैध भंडारण, कालाबाजारी और मुनाफाखोरी पर सख्ती से निगरानी रखने की बात कही गई है।
कृषि विभाग की टीम द्वारा नियमित निरीक्षण भी किया जा रहा है। किसानों से अनुरोध है कि केवल अधिकृत विक्रेता से ही खरीदारी करें, पक्का बिल अवश्य लें, और किसी प्रकार की अनियमितता होने पर संबंधित कृषि अधिकारियों को तत्काल सूचित करें।