गरियाबंद। CG NEWS: पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार को मैनपुर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस पहल की अगुवाई अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर श्री विकास पाटले और उप निरीक्षक श्री ज्ञानेश्वर गंगवाल ने की।
इस क्रम में दवा पब्लिक स्कूल और शासकीय कन्या माध्यमिक शाला मैनपुर में विद्यार्थियों और शिक्षकों को नवीन कानून, एफआईआर की प्रक्रिया, अभिव्यक्ति ऐप, चेतना कार्यक्रम, यातायात नियम, साइबर फ्रॉड, पॉक्सो एक्ट, मोबाइल के दुरुपयोग और नशामुक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में छात्राओं ने करियर विकल्प, बैंकिंग सेवाएं, ऑनलाइन ठगी, और सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाओं को लेकर उत्सुकतापूर्वक सवाल पूछे, जिनका समाधान टीम ने रोचक व सरल शैली में दिया। पुलिस की इस पहल को विद्यालय परिवार ने सराहा और सभी ने बेहतर समाज निर्माण में योगदान की दृढ़ इच्छा व्यक्त की।
पुलिस टीम ने सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों को थाना भ्रमण हेतु आमंत्रित भी किया, जिससे वे न केवल कानून व्यवस्था को समझ सकें, बल्कि पुलिस से जुड़ाव और विश्वास भी विकसित हो सके।