रायगढ़ | GRAND NEWS : रायगढ़ शहर के जूटमिल क्षेत्र स्थित वार्ड क्रमांक 31 में उस समय हंगामा मच गया जब स्थानीय महिलाओं ने पुराने सारंगढ़ बस स्टैंड के पास स्थित शराब दुकान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
महिलाओं का कहना था कि इस दुकान की वजह से पूरे क्षेत्र में अशांति और असुरक्षा का माहौल बन गया है।
शराब दुकान के खिलाफ महिलाओं का गुस्सा फूटा
सुबह से ही महिलाएं शराब दुकान के सामने जुट गईं और नारेबाजी शुरू कर दी।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि दुकान के आसपास नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है, जो महिलाओं और बच्चों के लिए खतरा बन चुका है।
रहवासियों ने मांग की कि दुकान को आबादी से दूर शिफ्ट किया जाए।
पार्षद भी उतरे मैदान में
इस विरोध में वार्ड के वर्तमान और पूर्व पार्षद भी शामिल हो गए।
पूर्व पार्षद ने महिलाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर विरोध दर्ज कराया, जबकि वर्तमान पार्षद ने मौके पर पहुंचकर लेटरपैड पर दुकान को हटाने की मांग का ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा।
प्रशासन की समझाइश के बाद शांत हुआ मामला
विरोध की सूचना मिलते ही मौके पर जिला प्रशासन, पुलिस बल और आबकारी उपायुक्त पहुंचे।
काफी देर तक समझाइश और चर्चा का दौर चला, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने अपना विरोध समाप्त किया।
जानकारी के मुताबिक, अब वार्डवासियों का प्रतिनिधिमंडल दो दिनों में कलेक्टर से मुलाकात करेगा और अंतिम निर्णय लिया जाएगा कि शराब दुकान को स्थानांतरित किया जाएगा या नहीं।