अहमदाबाद | GRAND NEWS : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुजरात के अहमदाबाद में ‘सहकार संवाद’ कार्यक्रम में सहकारिता क्षेत्र की महिलाओं और कार्यकर्ताओं से संवाद किया।
इस अवसर पर उन्होंने गुजरात के आणंद जिले में बनने वाली देश की पहली त्रिभुवन सहकारिता यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया।
सहकारिता क्षेत्र को मिलेगा नया आयाम
यह यूनिवर्सिटी त्रिभुवनदास पटेल के नाम पर स्थापित की जा रही है, जो सहकारिता आंदोलन के अग्रदूत माने जाते हैं।
इसका उद्देश्य है सहकारिता क्षेत्र में युवा पेशेवरों को प्रशिक्षित करना और उन्हें नेतृत्व के लिए तैयार करना।
रिटायरमेंट के बाद वेद, उपनिषद और खेती
कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने अपने व्यक्तिगत जीवन के लक्ष्य साझा करते हुए कहा:
“राजनीति से रिटायरमेंट के बाद मैं वेद, उपनिषद और प्राकृतिक खेती को समर्पित करना चाहता हूँ।”
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती ही भविष्य की टिकाऊ कृषि व्यवस्था है, और भारत को इसके लिए अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।