कांकेर | GRAND NEWS: कोतवाली पुलिस ने रियल एस्टेट और फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 1 करोड़ 15 लाख रुपये की ठगी के इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 3 पहले ही जेल जा चुके हैं।
🔎 कहां से पकड़े गए आरोपी?
गिरफ्तार किए गए आरोपियों को दुर्ग, भिलाई और रायपुर से पकड़ा गया है। ये सभी आरोपी लोगों को पैसे दोगुना करने और महंगे गिफ्ट देने का लालच देकर निवेश करवाते थे। बाद में पैसे लेकर फरार हो जाते थे।
🚓 पुलिस की जांच में क्या निकला?
कोतवाली पुलिस ने बताया कि इस गिरोह ने सोशल मीडिया और फर्जी कंपनियों के जरिए रियल एस्टेट और फॉरेक्स ट्रेडिंग का झांसा दिया।
लोगों से मोटी रकम वसूली गई और जब पैसे लौटाने की बारी आई, तो सभी आरोपी गायब हो गए।
🧾 पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी
इस मामले में तीन आरोपी पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं और फिलहाल बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही थी, जिनमें से 2 और को अब पकड़ लिया गया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कई दस्तावेज और मोबाइल भी जब्त किए हैं।
📢 पुलिस की अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी फर्जी निवेश स्कीम या गिफ्ट स्कीम से दूर रहें, और किसी भी लालच में आकर बिना जांच के पैसे न दें।