जांजगीर चांम्पा । CG NEWS: जांजगीर चांम्पा छत्तीसगढ़ी सिनेमा के दीवानों के लिए बड़ी खुशखबरी है बहुप्रतीक्षित फिल्म “तोर संग मया लागे” 11 जुलाई से प्रदेश के सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में धमाकेदार एंट्री करने जा रही है।
उत्तम तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में भरपूर परिवारिक फिल्म है
निर्माता सोमेश केशरवानी, सागर केशरवानी, मदन कहरा, और उत्तम तिवारी की इस मसाला फिल्म में रोमांस, एक्शन, इमोशन के साथ,पारिवारिक,नोक-झोंक का तड़कता-भड़कता मिश्रण है,जो हर वर्ग के दर्शकों को सिनेमाघरों में खींच लाने का दम रखता है।
निर्माता सागर केशरवानी ने बताया, “फिल्म को, रामा मेट्रो शिवरीनारायण सहित प्रदेश के अधिकतम सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में रिलीज होने जा रही है। हाल ही में रिलीज हुए गाने को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है, जो फिल्म की लोकप्रियता का सबूत है।” फिल्म का संगीत स्वयं निर्देशक उत्तम तिवारी के द्वारा तैयार किया गया है,