नई दिल्ली। Jurassic World: साल 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक ‘जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। महज 1500 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस साइंस फिक्शन थ्रिलर ने रिलीज के 6 दिन के भीतर दुनियाभर में 2700 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है।
2 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने अपनी ओपनिंग वीकेंड में ही रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करते हुए 2763 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है, जिससे यह 2025 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है।
भारत में भी फिल्म ने शानदार शुरुआत की है।
यूनिवर्सल पिक्चर्स इंडिया द्वारा रिलीज इस फिल्म ने पहले वीकेंड में ही 49.3 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। भारतीय दर्शकों के बीच भी इसका क्रेज साफ दिख रहा है।
फिल्म की स्टारकास्ट भी है दमदार।
इस बार की ‘जुरासिक वर्ल्ड’ सीरीज़ में हॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा स्कारलेट योहानसन, अभिनेता जोनाथन बेली और महेर्शाला अली प्रमुख भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। थ्रिल, विजुअल इफेक्ट्स और इमोशन से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने में सफल रही है।
फिल्म क्रिटिक्स भी कर रहे तारीफ।
आलोचकों और दर्शकों दोनों ने ही फिल्म की पटकथा, स्पेशल इफेक्ट्स और अभिनय की जमकर तारीफ की है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म की चर्चा जोरों पर है।
अगर इसी रफ्तार से फिल्म कमाई करती रही, तो यह जल्दी ही साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म बनने का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है।